चंदौलीः उत्तर प्रदेश के चंदौली में सोमवार को छठ पूजा के दौरान एक हादसा हो गया. यहां सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरा मामला सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पौनी गांव का है. यहां गांव नरौछा निवासी घनश्याम गुप्ता का 22 वर्षीय पुत्र राहुल किसी भी हर्ष समारोह में डीजे लगाने का काम करता था. इस वजह से राहुल छठ पूजा को लेकर पौनी गांव के घाट पर लगे डीजे को हटाने गया था. पूजा के दौरान डीजे हटाते समय राहुल हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत चंदौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. राहुल की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.