उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली : जादू-टोने के फेर में हुई मजदूर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज

पुलिस ने गुरुवार को हत्या के मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. इन आरोपियों ने एक मजदूर की गला रेतकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने किया तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2019, 5:30 PM IST

चंदौली : मुगलसराय में पुलिस ने एक मजदूर की हत्या के मामले का पर्दाफाश किया है. इस दौरान मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अंधविश्वास के चलते मजदूर की हत्या की थी. मामले का मुख्य आरोपी कोल इंडिया का सेवानिवृत्त कर्मचारी है.

पुलिस ने किया तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार.
क्या है पूरा मामला
  • 10 अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र के पथरा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था.
  • शव की शिनाख्त छन्नूलाल के रूप में हुई.
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार छन्नूलाल को गला रेतकर मारा गया था.
  • पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की.
  • जांच के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया.
  • मुख्य आरोपी नंदलाल कोल इंडिया से सेवानिवृत्त कर्मचारी है.
  • नंदलाल ने ही छन्नू को मारने की साजिश की थी.
  • उसका आरोप है कि तीन साल पहले छन्नू ने जादू-टोने से उसकी पत्नी की हत्या कर दी थी.

नंदलाल को यह अंधविश्वास हो गया था कि 3 साल पहले अचानक उसकी पत्नी की हुई मौत के पीछे छन्नू का हाथ था. उसने जादू टोना कर उसकी पत्नी की हत्या कर दी थी. इसका बदला लेने के लिए उसने छन्नूलाल की हत्या की साजिश रची. इस काम में जयप्रकाश और सुजीत ने उसका साथ दिया. आरोपियों ने छन्नू को शराब ठेके पर बुलाया और उसे शराब पिलाकर एक अहाते में ले गए जहां तीनों ने मिलकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. लाश को छिपाने के इरादे से बाउंड्री में फेंक कर मौके से फरार हो गए.

-संतोष सिंह, एसपी चंदौली

ABOUT THE AUTHOR

...view details