चन्दौली:राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय गोलाबाद के निरीक्षण पर आए प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ. हरिओम से शिकायत करना एक दलित छात्र को भारी पड़ गया. इससे खफा विद्यालय के शिक्षक डॉ. घनश्याम कुशवाहा ने हाईस्कूल के छात्र शिवम की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ मे भर्ती कराया. छात्र का उपचार जारी है. नौगढ़ पुलिस को दी गई तहरीर में परिजनों ने शिक्षक पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल और पिटाई का आरोप लगाया गया है.इस मामले में नौगढ़ थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि घटना के संबंध में गुरुवार को छात्र के परिजनों की तरफ से मारपीट और जातिसूचक गाली देने की तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
चंदौली में प्रमुख सचिव से शिकायत करना छात्र को पड़ा भारी, शिक्षक ने बेरहमी से पीटा
चंदौली में प्रमुख सचिव से शिक्षक की शिकायत करना एक छात्र को भारी पड़ गया. छात्र ने विद्यालय का निरीक्षण करने आए प्रमुख सचिव से भोजन की दुर्व्यवस्था और शिक्षक की शिकायत की थी. गुस्साए शिक्षक ने मौका पाकर छात्र की पीटाई बेरहमी से पीटाई कर दी.
बताया जा रहा है कि, नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवखत गांव निवासी राजेंद्र का पुत्र शिवम जो कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय गोलाबाद मे कक्षा 10 का छात्र है. दो दिनों पूर्व विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए आए प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता परखने और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में किए जा परीक्षण के दौरान शिवम ने दुर्व्यवस्था की शिकायत की थी. शिवम ने बताया था कि, भोजन और नाश्ता में मानक और मेनू का पालन नहीं किया जाता. साथ ही समुचित रुप से शिक्षा भी नहीं दी जा रही है.
इसे भी पढ़े-अमरोहा में मंदबुद्धि बच्चे को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, निशान देखने के बाद परिजन पहुंचे स्कूल
इसे संज्ञान में लेते हुए प्रमुख सचिव ने जिम्मेदार शिक्षकों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए थे. इस बात से विद्यालय में तैनात शिक्षक डॉ. घनश्याम बेहद खफा थे. आरोप है कि, इस बात से गुस्साए शिक्षक डॉ. घनश्याम नेमौका पाकर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी.
यह भी पढ़े-चॉकलेट और बिस्किट के गोदाम से वर्करों ने उड़ाया पचास लाख का माल, पढ़िए पूरा मामला