चंदौलीःजिले के सदर कोतवाली मेंबुधवार को सेंट जोंस स्कूल (st johns school) की जीप नहर में पलटी गई, जिसमें 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए. जीप में कुल 24 अधिक बच्च सवार थे. हादसे में गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के वक्त जीप में क्षमता से ज्यादा 35 बच्चे सवार थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल ने जायजा लिया. वहीं, वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह स्कूल के बाहर जीप मोड़ते वक्त स्टेरिंग और ब्रेक फेल हो गई. जिसके चलते जीप नहर में पलट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों का रेस्क्यू कर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इसी गाड़ी से एक दुर्घटना और हुई थी. घटना के बाद स्कूल प्रशासन के ऊपर यह भी आरोप लगा कि कोई भी हादसे के बाद बच्चों की सुध लेने नहीं आया. मौके पर मौजूद लोगों बच्चों को बाहर निकलकर अस्पताल पहुंचाया.