चंदौलीः सकलडीहा कोतवाली के सघन तिराहा के समीप पिछले एक नवंबर की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी को गोली मार दी थी. इसके बाद बदमाश व्यापारी की बाइक लेकर फरार गए थे. लेकिन, घटना के दो सप्ताह बाद भी पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई. इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने दारोगा मनोज सिंह को सस्पेंड कर दिया है. इससे पूर्व सकलडीहा कोतवाल को थाने से हटा दिया गया था. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
गौरलतब है कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेन्दुईपुर गांव के लालब्रत चौहान की दुर्गापुर एफसीआई गोदाम के सामने बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है. एक नवंबर की शाम लालब्रत चौहान अपनी बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान चहनिया की ओर से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने दुर्गापुर तिराहा के समीप कारोबारी से मारपीट करते हुए गोली मार दी और अपनी चोरी की बाइक छोड़ कारोबारी की बाइक लूट ले गए.