चंदौली: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान समाजवादी पार्टी के कई प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा. सपा सरकार की वापसी की बांट जोह रहे समर्थकों को भी निराशा निराशा हुई. चुनाव परिणामों से सपा समर्थक भी सदमे में हैं. चंदौली में अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव में सपा की हार से आहत छात्र अजीत कुमार ने अपना शैक्षणिक सर्टिफिकेट जला दिया. अजीत का कहना है कि यूपी में सपा के चुनाव में हारने के बाद अब नौकरी या रोजगार मिलने की उम्मीद धूमिल हो गई है. ऐसे में सर्टिफिकेट का कोई काम नहीं.
समाजवादी पार्टी की हार से हताश युवक ने जला दिया अपना सर्टिफिकेट, पढ़िए पूरी खबर - चंदौली समाचार हिंदी में
चंदौली में सपा समर्थक ने अपना शैक्षणिक सर्टिफिकेट जला दिया. सपा समर्थक ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बन पायी और बीजेपी की सरकार में नौकरी और रोजगार मिलने की उम्मीद धूमिल हो गयी है.
चंदौली में सपा समर्थक ने अपना शैक्षणिक सर्टिफिकेट जलाया