उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: हाईवे किनारे सो रहे मजदूरों को वाहन ने रौंदा, दो की मौत और 7 घायल

चंदौली सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सदर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे किनारे सो रहे मजदूरों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया.

चंदौली सड़क हादसा
चंदौली सड़क हादसा

By

Published : May 26, 2022, 3:51 PM IST

Updated : May 27, 2022, 9:16 AM IST

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे किनारे सो रहे मजदूरों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया. हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां डॉक्टरों ने दो की हालत नाजुक होने के चलते राणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया. 3 मजदूरों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के पास हाईवे की एक लेन पर नहर की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के चलते निर्माण कार्य चल रहा है. हाईवे की एक लेन को डायवर्ट करके दूसरी लेन और सर्विस रोड से वाहनों को पास कराया जा रहा है. बुधवार की देर रात निर्माण कार्य करने के बाद करीब 12 दर्जन मजदूर हाईवे के किनारे सो गए.

जानकारी देते डॉ. अजय सिंह.

सभी मजदूर सो रहे थे तभी तेज रफ्तार वाहन ने मजदूरों को कुचल दिया. इतना ही नहीं वाहन चालक ने भागने के प्रयास में मजदूरों को दो बार रौंद दिया. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में फिरोजाबाद के बल्लीपुर निवासी विपिन कुमार (30) सहित एक और मजदूर की मौके पर मौत हो गई. 7 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर के अपर सिविल जज पर इलाहाबाद हाईकोर्ट खफा, स्पष्टीकरण के लिए 30 मई तक दिया समय


इस दुर्घटना में एटा जनपद के पलेतरा गांव के उमेश (35 ), फिरोजाबाद के बल्लीपुर निवासी ओमवीर (33), फिरोजाबाद के धरमपुर निवासी अजय (30), फिरोजाबाद के बल्लीपुर के नजरू खान (34), शैलेन्द्र कुमार ( 40 ) की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक अजय सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 27, 2022, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details