एक्शन में चंदौली पुलिस, 46455 लोगों के खिलाफ कार्रवाई - Panchayat elections in Chandauli
चंदौली में पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांति भंग के आरोप में 46 हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में व्यापक स्तर पर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
चंदौली: पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 46 हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. वहीं 10 जिला बदर, 112 गुंडा एक्ट और 42 पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है. पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खलबली मची है. अब अपराधी पुलिस की नजर से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गए हैं. आपराधिक प्रवृत्ति वाले और अवांछनीय तत्व पंचायत चुनाव में खलल डाल सकते हैं. इसको लेकर पुलिस पहले ही अलर्ट हो गई.
46455 के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में व्यापक स्तर पर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया गया. एक मार्च से 10 अप्रैल तक 46455 लोगों के खिलाफ शांति भंग में सीआरपीसी की धारा 107, 116 के तहत कार्रवाई की गई. 40149 के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 117 (03) के तहत कार्रवाई हुई. इसके अलावा गुंडा एक्ट के तहत 112 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 10 के खिलाफ जिलाबदर और 42 पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है.
पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 85 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. सार्वजनिक स्थलों पर बैनर-पोस्टर लगाने और आयोग के मानक की अनदेखी पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं 124 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस उनके पास से 18 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब भी बरामद कर चुकी है.
चुनाव के मद्देनजर खुफिया तंत्र सक्रिय
एसपी अमित कुमार ने कहा कि खुफिया तंत्र के जरिए अपराधियों व अवांछनीय तत्वों के बारे में सूचना हासिल करने में मदद मिल रही है. अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट है.