उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर पुलिस सख्त, काटे 1300 चालान - चंदौली खबर

चंदौली में पिछले एक सप्ताह में जिले की पुलिस ने बिना मास्क पहने तथा कोविड गाइडलाइन की उल्लंघन करने के मामले में करीब 1300 सौ लोगों का चालान काटा है. इसके बावजूद लोग कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 24, 2021, 10:52 PM IST

चंदौली: चन्दौली पुलिस बिना मास्क पहने तथा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए है. इसी क्रम में जिले में पिछले एक सप्ताह में पुलिस ने करीब 1300 लोगों का चालान काटा है और जुर्माना वसूला है. इसके बाद भी लोग कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते नजर आ रहें है.

कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा उल्लंघन
जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में रोजाना औसतन चार सौ से अधिक मरीज मिलने की पुष्टी हो रही है. बावजूद इसके लोग कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभी तक बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 1300 लोगों का चालान किया गया है. वहीं कोविड के प्रोटोकॉल के तहत कानून की प्रक्रिया को तोड़ने के लिए लगभग 42 हजार लोगों को नोटिस जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें-मरीज की मौत पर भड़के परिजन, बोले- 'हमने मोदी को वोट दिया है, पहुंचा दो मेरा संदेश'

इसमें से सबसे ज्यादा पीडीडीयू नगर में कार्रवाई हुई है. जिले में इस समय 3266 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. वहीं 103 की मौत भी हो चुकी है. ज़िला प्रशासन द्वारा हर नागरिकों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए लगातार सचेत किया जा रहा है. वहीं लोगों द्वारा नियमों का पालन न होता देख प्रशासन ने चालान काट जुर्माना वसूलना शुरू किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details