चंदौली : रविवार की शाम को हुई मनराजपुर की घटना से पुलिस अभी उबर ही नहीं पाई थी कि बुधवार को सोशल मीडिया पर मृतक गुड़िया की दूसरी बहन के लिए भी उड़ी मौत की खबर से लोग सकते में आ गए. आनन फानन में पुलिस को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ गया. साथ ही पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अल्टीमेटम भी दिया.
पुलिस ने बताया कि दरअसल बुधवार को फौजी भगत सिंह नाम के एक व्यक्ति के एकाउंट से एक झूठी खबर साझा की गई थी कि पुलिस रेड के दौरान घायल गैंगस्टर आरोपित की दूसरी बेटी की भी मौत हो गई. पुलिस के साइबर सेल ने इस झूठी खबर पर संज्ञान लिया और तुरंत आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट से इसका खंडन जारी किया. साथ ही पुलिस ने झूठी और अफवाहजनक पोस्ट साझा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
यह भी पढ़ें: चंदौली कांड की फॉरेंसिक रिपोर्ट में पार्शियल हैंगिंग मौत की वजह