उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाह रे खाकी! पुलिस ने मृतक विशाल को ही जारी कर दिया नोटिस, कहा- 'दो दिन के अंदर थाने में हो हाजिर' - chandauli crime news

चन्दौली पुलिस ने विशाल पासवान हत्याकांड मामले में मृतक को जारी किया नोटिस. विशाल पासवान हत्याकांड में पुलिस की पहले ही हो चुकी है किरकिरी. मुगलसराय की विधायक साधना सिंह पहले ही सिकटिया कांड को लेकर पुलिस को ठहरा चुकी हैं दोषी.

पुलिस ने मृतक विशाल को जारी किया नोटिस,
पुलिस ने मृतक विशाल को जारी किया नोटिस,

By

Published : Nov 30, 2021, 2:21 PM IST

चंदौली: उत्तर प्रदेश में पुलिस कारनामों को लेकर आए दिन चर्चा में बनी रहती है. नया कारनामा चन्दौली पुलिस का है. सिकटिया हत्याकांड (विशाल पासवान हत्याकांड) से जुड़े एक मामले में सीओ सदर अनिल राय ने मृतक को ही नोटिस जारी कर दिया. नोटिस में पुलिस ने मृतक को दो दिन के अंदर थाने में आकर अपना बयान दर्ज कराने का आदेश जारी किया है. जिसके बाद सीओ सदर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

सिकटिया में विशाल पासवान हत्याकांड में पुलिस की पहले ही किरकिरी हो चुकी है. दरअसल 13 नवम्बर की अलसुबह अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में मामूली विवाद के बाद एक पक्ष द्वारा विशाल पासवान की सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. जिसके बाद जातीय हिंसा और आगजनी फैल गई. मौके पर डीएम एसपी समेत क्षेत्रीय विधायक को कंट्रोल के लिए पहुंचना पड़ा. इस दौरान अलीनगर पुलिस व सीओ सदर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे. इसके बावजूद कार्यप्रणाली में सुधार नहीं आया.

Notice
यह भी पढ़ें- चैलेंजर ट्रॉफी: आगरा की एक बेटी बनी महिला INDIA B की कोच तो दूसरी खेलने को बेताब


इस मामले के मुख्य आरोपी कमला यादव की पत्नी सरस्वती देवी ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमें पीड़ित पक्ष के लोगों द्वारा धमकी दिए जाने की बात कही है. जिसको संज्ञान लेते हुए सीओ सदर द्वारा बयान दर्ज कराने के लिए एक नोटिस जारी की गई है. नोटिस में आवेदिता सरस्वती देवी के साथ ही मृतक समेत दर्जनभर आरोपियों को 2 दिन के अंदर कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराने का निर्देश जारी किया है.

मुगलसराय की विधायक साधना सिंह पहले ही सिकटिया कांड के लिए अलीनगर पुलिस खासकर सीओ सदर को दोषी ठहरा चुकी हैं. उन्होंने खुले तौर पर यह आरोप लगाए थे कि पुलिस की लापरवाही के चलते घटना हुई और उनके कहने के बावजूद सीओ ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिससे विशाल पासवान की हत्या हुई. और अब मृतक को नोटिस जारी कर दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details