चंदौली:एक तरफ सरकार प्रदेश में पुलिस की छवि सुधारने के लिए तमाम कदम उठा रही है, तो वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला चंदौली के साहबगंज में सामने आया है, जहां वर्दीधारी सिपाही की अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
साहबगंज थाने के कारखास के रूप में चर्चित सुरेश तिवारी और थाने में स्थित मंदिर के पुजारी राकेश शुक्ला ने अवैध वसूली में असफल होने पर क्लीनिक संचालक को सरेबाजार पीटा.