चंदौली :योगी सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी पुलिसकर्मी सरकार और विभाग की साख पर बट्टा लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र से सामने आया है. आरोप है कि कैलावर चौकी इंचार्ज ने बलुआ थाने पर बुलाकर ग्राम प्रधान से मारपीट और अभद्रता की है.
बुधवार को कई ग्राम प्रधानों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कैलावर चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एसपी कार्यालय पहुंचे चहनियां ब्लाक के इटवा से ग्राम प्रधान सिद्धार्थ मौर्य ने बताया, कि इटवा में यूपी सरकार के आदेश पर सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य कराया जा रहा था. समुदायिक शौचालय को कुछ शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी शिकायत उन्होंने डायल 112 पुलिस से की थी. ग्राम प्रधान सिद्धार्थ मौर्य ने घटना की सूचना बलुआ थाना प्रभारी को भी दी थी. उन्होंने जब थाने जाकर थाना प्रभारी को घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया, तो थाना प्रभारी ने कैलावर चौकी इंचार्ज द्वारा समस्या का निराकरण करने की बात कही. कुछ समय बाद कैलावर चौकी इंचार्ज बलुआ थाने पर आए और ग्राम प्रधान सिद्धार्थ मौर्य को बुलाकर जातिसूचक गालियां देते हुए अभद्रता की.