चंदौली: उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. ताजा मामला चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली का है. मुगलसराय कोतवाली पुलिस की अवैध वसूली की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस लिस्ट को आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया है. इस सूची में 35.64 लाख रुपये से ज्यादा रकम की अवैध वसूली का जिक्र किया गया है. वायरल सूची को लेकर एसपी हेमंत कुटियाल ने जांच की बात कही है.
चंदौली पुलिस पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, IPS अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट की थाने की रेट लिस्ट - चंदौली पुलिस पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली पुलिस की अवैध वसूली की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस सूची को यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया है. इस सूची में 35.64 लाख रुपये से ज्यादा रकम की वसूली का जिक्र है.
पुलिस पर लगा अवैध वसूली का सनसनीखेज आरोप
आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मुगलसराय कोतवाली पुलिस की अवैध वसूली की एक सूची को ट्वीट किया है. इस सूची में 35.64 लाख रुपये से ज्यादा रकम की अवैध वसूली विभिन्न जगहों पर बताई गई है. इसके अलावा अवैध खनन में 12,500 प्रति वाहन और पडवा कट्टा से 4,000 प्रति वाहन की अवैध वसूली की बात इस सूची में है. इसके अलावा गांजा तस्करों से 25 लाख रुपये की अवैध वसूली का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है. अमिताभ ठाकुर ने मुगलसराय कोतवाली की इस अवैध वसूली वाली सूची ट्वीट करते हुए @IgRangeVaranasi @adgzonevaranasi @uppolice को साझा भी किया गया है. साथ ही उन्होंने जांच की मांग भी की है.
2017 में भी वायरल हुई थी अवैध वसूली की सूची
मामले को लेकर एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि यह सूची 2017 में भी वायरल हुई थी, जिसकी जांच कराई गई थी. जांच में कुछ भी निकलकर सामने नहीं आया था. अब जब दोबारा यह सूची वायरल हो रही है तो एक बार फिर इसकी जांच कराई जाएगी. अगर मुगलसराय कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी इसमें दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.