उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली पुलिस ने पकड़ी दो करोड़ की शराब - Liquor worth two crores recovered from container

चंदौली पुलिस ने एक कंटेनर से दो करोड़ की शराब बरामद की है. पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई कर रही है.

etv bharat
दो करोड़ की शराब

By

Published : Aug 9, 2022, 5:00 PM IST

चंदौली:सैयदराजा पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर बरामद किया है. शराब तस्करी कर बिहार से लाई जा रही थी. पकड़े गए कंटेनर में 628 पेटी अंग्रेजी शराब और 86 पेटी बीयर की बरामद हुई है. जिनकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि, शराब तस्कर और कंटेनर चालक पुलिस की घेराबंदी देखते ही शराब से भरा कंटेनर हाईवे पर खड़ा करके भाग निकले.

यह भी पढ़ें:अवैध शराब के 30 ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी, 33 आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर से मिली सूचना के बाद सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय और आबकारी निरीक्षक शरद कुमार ने नौबतपुर के पास हाईवे पर सघन चेकिंग शुरू कर दी थी. पुलिस की मुस्तैदी को देखकर तस्कर कंटेनर छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें 628 पेटी अंग्रेजी और 86 पेटी बीयर मिली. बरामद माल की कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. बोतलों पर फॉर सेल ओनली हरियाणा लिखा हुआ है. पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details