उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: सोशल मीडिया पर असलहों के साथ तस्वीर हुई वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - चकिया थाना

चंदौली में सोशल मीडिया पर अलग-अलग असलहों के साथ तस्वीरें पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवक की फोटो वायरल होने के बाद चकिया कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

असलहों के साथ तस्वीर वायरल
असलहों के साथ तस्वीर वायरल

By

Published : May 27, 2021, 7:39 AM IST

चंदौली: सोशल मीडिया पर अलग-अलग असलहों के साथ फोटो वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया. इन वायरल तस्वीरों पर किसी के लिए धमकी भरा मैसेज भी लिखा हुआ था. ये तस्वीरें वायरल होने के बाद शिकारगंज के पूर्व प्रधान राजेश शर्मा ने चकिया कोतवाली में युवक के खिलाफ धमकी देने की तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी युवक गिरफ्तार


ये है पूरा मामला
दरअसल, चकिया थाना क्षेत्र के शिकारगंज निवासी सतीश चंद्र मौर्य की असलहे के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें अलग-अलग तस्वीरों में अलग-अलग असलहों के साथ युवक ने अपनी फोटो शेयर की थी. इन तस्वीरों पर शर्मा जी नाम से धमकी भरा मैसेज भी लिखा हुआ है. तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होते शिकारगंज के पूर्व प्रधान राजेश शर्मा ने चकिया कोतवाली में जाकर युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए शिकायत की.

पिस्टल के साथ तस्वीर वायरल


पहले भी धमकी देने का लगाया आरोप
पूर्व प्रधान राजेश शर्मा के मुताबिक आरोपी पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुका है. जिसकी शिकायत वे पहले भी पुलिस से कर चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि युवक ने तस्वीर पर शर्मा जी को जो धमकी भरा मैसेज लिखा है. वह उनके लिए ही लिखा गया है.

देशी तमंचे के साथ तस्वीर वायरल


पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
इस सम्बंध में चकिया थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान राजेश शर्मा की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details