चंदौली: सोशल मीडिया पर अलग-अलग असलहों के साथ फोटो वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया. इन वायरल तस्वीरों पर किसी के लिए धमकी भरा मैसेज भी लिखा हुआ था. ये तस्वीरें वायरल होने के बाद शिकारगंज के पूर्व प्रधान राजेश शर्मा ने चकिया कोतवाली में युवक के खिलाफ धमकी देने की तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
ये है पूरा मामला
दरअसल, चकिया थाना क्षेत्र के शिकारगंज निवासी सतीश चंद्र मौर्य की असलहे के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें अलग-अलग तस्वीरों में अलग-अलग असलहों के साथ युवक ने अपनी फोटो शेयर की थी. इन तस्वीरों पर शर्मा जी नाम से धमकी भरा मैसेज भी लिखा हुआ है. तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होते शिकारगंज के पूर्व प्रधान राजेश शर्मा ने चकिया कोतवाली में जाकर युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए शिकायत की.