चन्दौली: सोशल मीडिया पर हाथ में तमंचा लेकर मारपीट के लिए संपर्क करने का इश्तेहार लगाना मनबढ़ युवकों को भारी पड़ गया. सीओ सकलडीहा अनिरूद्ध सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तमंचा, गांजा व चोरी की बाइक के साथ दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. मनबढ़ युवकों की शिकायत ट्विटर के माध्यम से सीओ सकलडीहा समेत पुलिस के अन्य आलाधिकारियों से की गई थी. जिसके बाद सीओ ने युवकों के फेसबुक पेज पर कमेंट करते हुए कहा था कि बहुत जल्द अष्टभुजा यानी जेल भेजता हूं और मारपीट के लिए भी संपर्क करता हूं.
जानकारी के अनुसार जिगना गांव निवासी विशाल यादव व डब्बू ने अपने फेसबुक एकाउंट पर तमंचा के साथ फोटो लगाई थी. इस पर बाकायदा इश्तेहार लिखा था कि मारपीट के लिए संपर्क करें. किसी तरह यह पोस्ट यूपी के सिंघम कहे जाने वाले डिप्टी एसपी अनिरूद्ध सिंह तक पहुंच गया. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ही चेतावनी देते हुए लिखा था कि बहुत जल्द अष्टभुजा बोले तो जेल भेजता हूं और मारपीट के लिए सम्पर्क करता हूं.
डिप्टी एसपी ने एसओ धीना अजीत सिंह को तत्काल जांच कर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाले युवाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई. मुखबिर को बुलाकर दोनों युवकों की फोटो की पहचान कराई गई. पहचान सुनिश्चित होने के बाद पुलिस ने घेरेबंदी कर जिगना गेट के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.