चंदौलीः जिले के चकरघट्टा थाना में जालसाजी का नया मामला सामने आया है. क्षेत्र के मझगांई गांव में लोगों को जादू दिखा कर पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगने वाले जालसाज को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. जालसाज के पास से पुलिस ने नकली नोटों की गड्डी समेत 15 हजार की नगदी और अन्य सामग्री बरामद की. फिलहाल नौगढ़ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया.
तेंदुआ गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र लाल ने चकरघट्टा थाना पहुंचकर लिखित तहरीर दी. तहरीर में उसने बताया कि मझगांई बाजार के पास एक व्यक्ति ने उससे हाल-चाल पूछते-पूछते अपने विश्वास में ले लिया. इस दौरान आरोपी ने उसे जादू से रुपया असली बनाकर उसे दोगुना करने की बात की और अपने जाल में फंसा लिया. जालसाज ने सौ-सौ रुपये के नोटों की गड्डी दिखा कर कहा कि उससे कहा कि 'मैं जादू से असली रुपया बना देता हूं, और दोगुना करके दे देता हूं.'
हरिश्चंद्र लाल ने बताया कि वह उसकी बातों और लालच में आ गया. उसने अपने रिश्तेदारों और मित्रों से तीन लाख रुपए इकठ्ठा किया. इसके बाद जालसाज ने उसे मझगांई बाजार के पास बुलाया और एकांत में ले जाकर बैग से हरे रंग के कपड़े मे रखा हुआ रुपयों की गड्डी जैसा कुछ निकाला. जालसजा ने उससे 3 लाख रुपये लेकर और कपड़े से बंधा हुआ गठ्ठर उसे दे दिया और कहा कि 'इसे 24 घंटे बाद खोलना पैसे दोगुना हो जाएंगे.'
पीड़ित हरिश्चंद्र के अनुसार, उसके बातों में आकर उसने उस गठ्ठर को ले जाकर घर के बक्से में रख दिया. कुछ दिन जब उसने गठ्ठर खोला तो भौचक रह गया. जालसाज ने ऊपर और नीचे असली नोट और बीच में 70-70 रुपये के चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के नोटों की गड्डी लगाकर उसे थमा दिया था. काले रंग की प्लास्टिक गठ्ठर में कुल 12 बंडल थे और प्रत्येक बंडल में लगभग 70-70 पीस नकली नोट थे. इसे धागे से बांधकर उस पर सफेद पेपर कटिंग करके लगाया गया था. इसके बाद उसने जालसाज को ढूंढने कि कोशिश की, लेकिन तब तक वह भाग चुका था.