उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Chandauli News: नकली नोट से ठगी करने वाला गिरफ्तार, रकम दोगुना करने का देता था झांसा - चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया

चंदौली पुलिस ने जादू से नकली नोट बनाकर लोगों से जालसाजी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया है (Chandauli police arrested thug). पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो कैसे नोटो को असली और उसे दोगुना करने के नाम पर ठगी करता था.

Chandauli police arrested thug
Chandauli police arrested thug

By

Published : Feb 13, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 7:56 AM IST

चंदौलीः जिले के चकरघट्टा थाना में जालसाजी का नया मामला सामने आया है. क्षेत्र के मझगांई गांव में लोगों को जादू दिखा कर पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगने वाले जालसाज को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. जालसाज के पास से पुलिस ने नकली नोटों की गड्डी समेत 15 हजार की नगदी और अन्य सामग्री बरामद की. फिलहाल नौगढ़ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया.

तेंदुआ गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र लाल ने चकरघट्टा थाना पहुंचकर लिखित तहरीर दी. तहरीर में उसने बताया कि मझगांई बाजार के पास एक व्यक्ति ने उससे हाल-चाल पूछते-पूछते अपने विश्वास में ले लिया. इस दौरान आरोपी ने उसे जादू से रुपया असली बनाकर उसे दोगुना करने की बात की और अपने जाल में फंसा लिया. जालसाज ने सौ-सौ रुपये के नोटों की गड्डी दिखा कर कहा कि उससे कहा कि 'मैं जादू से असली रुपया बना देता हूं, और दोगुना करके दे देता हूं.'

हरिश्चंद्र लाल ने बताया कि वह उसकी बातों और लालच में आ गया. उसने अपने रिश्तेदारों और मित्रों से तीन लाख रुपए इकठ्ठा किया. इसके बाद जालसाज ने उसे मझगांई बाजार के पास बुलाया और एकांत में ले जाकर बैग से हरे रंग के कपड़े मे रखा हुआ रुपयों की गड्डी जैसा कुछ निकाला. जालसजा ने उससे 3 लाख रुपये लेकर और कपड़े से बंधा हुआ गठ्ठर उसे दे दिया और कहा कि 'इसे 24 घंटे बाद खोलना पैसे दोगुना हो जाएंगे.'

पीड़ित हरिश्चंद्र के अनुसार, उसके बातों में आकर उसने उस गठ्ठर को ले जाकर घर के बक्से में रख दिया. कुछ दिन जब उसने गठ्ठर खोला तो भौचक रह गया. जालसाज ने ऊपर और नीचे असली नोट और बीच में 70-70 रुपये के चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के नोटों की गड्डी लगाकर उसे थमा दिया था. काले रंग की प्लास्टिक गठ्ठर में कुल 12 बंडल थे और प्रत्येक बंडल में लगभग 70-70 पीस नकली नोट थे. इसे धागे से बांधकर उस पर सफेद पेपर कटिंग करके लगाया गया था. इसके बाद उसने जालसाज को ढूंढने कि कोशिश की, लेकिन तब तक वह भाग चुका था.

पुलिस ने बरामद की नकली नोटों की गड्डियांःतहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भैसोडा तिराहे के पास से रविवार को जालसाज को धर दबोचा. आरोपी की तलाशी में पुलिस को उसके पास से चार नकली नोटों की गड्डी बरामद हुईं. इनके ऊपर असली नोट लगे हुए थे. इसके अलावा उसके पास तीन बंडल में 24 गड्डी थीं. इसमें चिल्ड्रन बैंक इंडिया के नोट लगे हुए थे. पुलिस ने आरोपी के पास 15 हजार नगद के साथ ही नकली नोट को पैक करने के सामान भी बरामद किया.

बनारस दाल मंडी से लाता था चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के नोटःपुलिस पूछताछ में जालसाज ने बताया कि बनारस दाल मंडी से चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के नोटों को लाकर वह उसकी गड्डी के ऊपर नीचे असली सौ-सौ के नोटों लगा देता थी. नकली नोटों के ऊपर वह सौ-सौ के नोट इस तरह से लगाता कि किसी को कुछ पता न चल सके और लोग नोटों को असली समझकर ले लें. इसके लिए वह उसे मजबूत प्लास्टिक की पॉलिथिन से बाइंडिंग करता और लोगों को जादू का झांसा देकर दोगुना करने की बात कह कर ठगी करता.

एएसपी सुखराम भारती ने बताया कि....

चकरघट्टा पुलिस ने एक जालसाज गिरफ्तार किया. जादू दिखाकर लोगों को नोट दोगुना करने का झांसा देता था. इसके पास से नकली नोटो के बंडल अन्य सामग्री बरामद हुए है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःVaranasi News: लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, ट्रेन में ससुरालियों को बेहोश कर हो गई थी फरार

Last Updated : Feb 13, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details