चंदौली: बलुआ पुलिस ने बुधवार को वृद्ध की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पपौरा बाजार के पास से दबोच लिया. तीनों आरोपियों ने हैंडपंप की बोरिंग करा रहे रामलाल के उपर लाठी-डंडे से प्रहार कर दिया था. इसके बाद वृद्ध की इलाज के दौरान सकलडीहा के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई थी. हालांकि, मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों आरोपी फरार चल रहे थे. लेकिन, पुलिस की सक्रियता के चलते तीनों को घटना के दो दिन बाद दबोच लिया गया.
दरअसल, तीन अप्रैल को बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव में अपनी जमीन पर रामलाल और सुभाष भारती हैंडपंप की बोरिंग करा रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के सतीश, विकास और मिथिलेश लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए और बोरिंग को रुकवा दिया. इसके बाद रामलाल ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग नहीं माने. दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और मामला मारपीट तक पहुंच गया.