उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: 20 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, अपहरण मामले में था निरुद्ध - चंदौली पुलिस न्यूज

उत्तर प्रदेश के चंदौली के बबुरी थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त अपहरण के मामले में निरुद्ध था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

20 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार.

By

Published : Oct 13, 2019, 7:37 PM IST

चंदौली: जिले की बबुरी थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो एक साल से वांछित था. बबुरी के टॉप 10 अपराधी की सूची में शामिल संतोष विश्वकर्मा उर्फ जुली के पास कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है. संतोष का नाम दीनदयाल नगर के सभासद पुत्र के अपहरण में भी नाम आया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

20 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार.

क्या है मामला

  • मुखबिर की सूचना पर बबुरी थाने की पुलिस ने चंद्रप्रभा नदी स्थित पुल के समीप से एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है.
  • गिरफ्तार अभियुक्त संतोष विश्वकर्मा मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
  • यह पहले भी जेल जा चुका है, इसके खिलाफ मुगलसराय और बबुरी थाने में कई मामले दर्ज है.
  • सभासद के पुत्र के अपहरण में नाम आने पर इसे गैंगस्टर में निरुद्ध किया गया था.
  • इसकी पिछले एक साल से चंदौली पुलिस को तलाश थी और 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

इसे भी पढ़ें- चंदौली: शौच के लिए निकली महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details