चंदौली:जुम्मे की नमाज के बाद शुक्रवार को भड़की हिंसा को लेकर चन्दौली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. जिले में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस सतर्कता दिखा रही है. पुलिस ने एक पोस्टर जारी करके माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को चेतावनी दी है. साथ ही कंट्रोल रुम का नंबर जारी किया है. वहीं, लोगों से सोशल मीडिया पर भी भड़काउ पोस्ट न डालने व न शेयर करने का सुझाव दिया है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा कृत्य करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल प्रयागराज व अन्य जिलों में हुए बवाल के बाद पुलिस ने पोस्टर और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. पुलिस ने कहा है कि किसी सार्वजनिक स्थान या किसी राष्ट्र विरोधी धार्मिक कट्टरपंथी अथवा सामाजिक उन्माद फैलाने वाली बातें न करें और न ही इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें. किसी भी अपूर्ण व असत्य जानकारी को बिना जांचे फॉरवर्ड न करें. आपकी एक छोटी सी भूल किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत कर समाज में हिंसा फैला सकती है.
चन्दौली पुलिस ने जारी किया कंट्रोल रूम नम्बर हिंसा फैलाने वाले ऐसे प्रत्येक पोस्ट या गतिविधि पर पुलिस प्रशासन की लगातार नजर है. आप किसी की अनावश्यक भ्रामक बातों से प्रभावित होकर या भावनाओं में बहकर किसी प्रकार के अराजक तत्वों का समर्थन बिल्कुल न करें. यह हम सब की सामाजिक जिम्मेदारी है. पोस्टर में आगे लिखा है कि पुलिस आप सब से अपील करती है कि आपसी सद्भाव एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग दें. पुलिस ने नंबर जारी करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति या समूह जो अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है. तो उसकी सूचना तत्काल 112 या 9454417379 पर फोन कर दें.
यह भी पढ़ें-हिंसा को लेकर सीएम योगी सख्त, शाम को अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि जनपद में शांति का माहौल कायम है. हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने वालों की निगरानी हो रही है. इसके लिए कंट्रोल रुम बनाया गया है. साथ ही लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप