चंदौली : कानून व्यवस्था की बेहतरी को चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने तीन थानों के प्रभारी बदल दिए हैं. लापरवाही पर चकिया कोतवाल मुकेश कुमार लाइन हाजिर कर दिए गए हैं. एसपी के इस कदम महकमे में हड़कंप की स्थिति है. वहीं शहाबगंज थाना प्रभारी रहे दारोगा मिथिलेश तिवारी को चकिया कोतवाली की कमान दिए जाने की काफी चर्चा रही. एसपी ने चकिया, शहाबगंज और इलिया थानों में नए प्रभारियों की तैनाती की है. चकिया कोतवाली के प्रभारी रहे मुकेश कुमार को लाइन हाजिर कर शहाबगंज थानाध्यक्ष रहे मिथिलेश तिवारी को चकिया कोतवाली का प्रभार सौंपा है. इलिया थाने से रिजवान बेग को शहाबगंज थाना प्रभारी बनाया गया है. सत्येंद्र विक्रम सिंह इलिया के नए थाना प्रभारी होंगे.
इस वजह से लाइन हाजिर हुए मुकेश कुमार : चकिया कोतवाली के पीतपुर निवासी रामनरेश की मनबढ़ युवकों ने पिटाई कर दी थी. बाद में रामनरेश की मौत हो गई. घटना में आरोपी अरमान भी घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना दे दिया.
Chandauli News : तीन थानों के प्रभारी बदले, चकिया इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल (Chandauli News) ने तीन थानों के प्रभारी बदल दिए हैं. इसके अलावा लापरवाही के आरोपी चकिया कोतवाल मुकेश कुमार लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसपी के इस कदम महकमे में हड़कंप की स्थिति है.
उधर आरोपी अरमान पुलिस को चकमा देकर ट्रामा सेंटर से फरार हो गया. इसे चकिया कोतवाल की लापरवाही से जोड़कर देखा गया. ग्रामीण भी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को हटाने की मांग कर रहे थे. लिहाजा एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया. इसके अलावा कस्बे में बड़ी चोरी की वारदात का भी खुलासा नहीं हो सका. इस बाबत एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर चकिया इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है. कानून व्यवस्था को लेकर किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.