चंदौली: केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ .महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से नगर पंचायत चंदौली को उच्चीकृत कर नगर पालिका परिषद बनाए जाने संबंधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने 4 दिसम्बर को जिला प्रशासन की तरफ से प्रस्ताव शासन को भेजा है. नगर पंचायत चन्दौली को उच्चीकृत कर नगर पालिका परिषद बनाए जाने के प्रस्ताव में आसपास के 35 गांव शामिल किए गए हैं.
चंदौली नगर पंचायत बनेगी नगर पालिका, शासन को भेजा प्रस्ताव - चंदौली ताजा खबर
सांसद डॉ .महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से नगर पंचायत चंदौली को उच्चीकृत कर नगर पालिका परिषद बनाए जाने संबंधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया. नगर पंचायत चंदौली को जल्द नगर पालिका का दर्जा मिलेगा. नगर पालिका का दर्जा मिलने के बाद जहां संसाधन और सुविधाएं बढ़ेंगी वहीं विकास के द्वार भी खुलें.
![चंदौली नगर पंचायत बनेगी नगर पालिका, शासन को भेजा प्रस्ताव चंदौली नगर पंचायत को नगर पालिका बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को गया भेजा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9779339-658-9779339-1607205704636.jpg)
ये गांव होंगे शामिल
प्रस्तावित नगर पालिका में फुटिया, छितो, मझवार, नवही, पडया, धुरी कोट, जगदीशसराय उर्फ हिनौता, नरसिंह पुर खुर्द, माधोपुर, विछिया कला, बिछिया खुद, केशवपुर, जसुरी, नेगुरा, मसौनी, चकिया, बासुपुर, पुरवा, जसौली, गोबरहा, किशुंदासपुर, बाघव, बर्थरा खुद, फगुनिया, खगवल, बसारिकपुर, बसपुरवा, दानुपुर, मधुवन, गोकुलपुर, अमडा, कोडरिया, दौरीकोट, सिरसी, हिनौती को शामिल किया गया है.
लंबे समय से थी मांग
गौरतलब है कि नगर पालिका बनने पर चन्दौली एवं आसपास के क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा और लोगों को पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई, इत्यादि नगरीय सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा. इसकी मांग काफी दिनों से चल रही थी.