चंदौली: देश में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में चंदौली के विनोद यादव भी अपनी किस्मत आजमाएंगे. इलिया क्षेत्र के कलानी गांव निवासी विनोद बैलगाड़ी से नामांकन करने दिल्ली जाएंगे. धरतीपकड़ नेता कहे जाने वाले विनोद ब्लॉक प्रमुख से लेकर सांसद और विधायक तक का चुनाव लड़ चुके हैं.
विनोद यादव ने प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ चुके हैं. कई बार चुनाव लड़ने के बाद भी उनकी जीत की ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी है. विनोद यादव ने ठान लिया है कि जब तक वो जीवित रहेंगे चुनाव लड़ते रहेंगे. इसी क्रम में उन्होंने राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
विनोद यादव सबसे पहले 2015 में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़े. फिर 2017 और 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ा. 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री के सामने चुनाव लड़ चुके हैं. अब राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन की पूरी तैयारी कर चुके है. विनोद वाराणसी में महादेव का आशीर्वाद भी लेकर बैलगाड़ी से नामांकन स्थल तक पहुंचेंगे.