चन्दौली:नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सकलडीहा ने लापरवाही बरतने पर लेखपाल को निलंबित कर दिया और तहसीलदार को मामला संबंधित रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. वहीं एसडीएम की इस कार्यवाही से लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को सकलडीहा एसडीएम पद पर कार्यभार ग्रहण किए एक सप्ताह भी नहीं हुआ है, लेकिन उनके कार्य शैली साफ दिखने लगा है. बुधवार को एक लेखपाल को अपने क्षेत्र में निवास नहीं करने व बगैर अनुमति तहसील क्षेत्र से बाहर रहने और भी संबंधित कारणों पर निलंबित कर दिया. इसके साथ ही जांच अधिकारी तहसीलदार को 3 प्रति में आरोप पत्र तैयार कर तत्काल अधोहस्ताक्षरी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई से लेखपालों में खलबली मची है.