उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Chandauli news : ग्रीन वैली स्कूल की बच्चों से भरी वैन नहर में पलटी, 8 छात्र-छात्राएं घायल - चहनियां स्वास्थ्य केंद्र

चंदौली में रानेपुर स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल (green valley school ) की वैन गाड़ी छात्रों से भरी नहर में पलट गई. इस हादसे में 8 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

चंदौली
चंदौली

By

Published : Feb 1, 2023, 8:20 PM IST

चंदौलीःजनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के रानेपुर में बुधवार को एक अनियंत्रित स्कूल वैन नहर में पलट गई. जिसमें सवार आधा दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए. जिन्हें चहनियां स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

घायल स्कूली बच्चों के अभिभावक पवन ने बताया कि बुधवार की सुबह सकलडीहा के रानेपुर स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी एक वैन नहर में पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया. वहीं, वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वाहन पलटने की सूचना मिलते ही अन्य स्कूली बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए. वहां पहुंचे अभिभावकों का आरोप है कि घटना के बाद पूछताछ के दौरान विद्यालय प्रशासन बदसलूकी करने लगा. जिसके बाद अभिभावकों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. स्कूल वैन पलटने की सूचना मिलते ही सीओ व एसडीएम सकलडीहा मौके पर पहुंच गए. वैन में सवार सभी घायल बच्चों को अपने वाहन से चहनियां पीएचसी पहुंचाया गया है.


अभिभावक पवन का आरोप है कि घटना के वक्त वैन ड्राइवर नशे में था. जिसके चलते यह हादसा हुआ है. पवन का आरोप है कि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन न तो बच्चों का इलाज कराया और न ही इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना के बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे है. इस वैन हादसे में घायल बच्चों में आयुषी पाण्डेय (8), लक्ष्मी पाण्डेय (11), प्रीत पाण्डेय (6), सीता पाण्डेय (9), आकांक्षा मौर्या (8), हिमांशु मौर्या (10), यश पाण्डेय (5) और कृष्णानंद पाण्डेय (10) वर्ष शामिल हैं.

इस संबंध में सीओ सकलडीहा राजेश राय ने बताया कि ग्रीन वैली स्कूल की वैन पलटने से 6, 7 बच्चे घायल हो गए हैं. जिन्हें चहनियां पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Chandauli News : बीजेपी चेयरमैन के आभूषण की दुकान में चोरी, गैस कटर से काटकर दुकान में घुसे थे बदमाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details