चंदौलीःजनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के रानेपुर में बुधवार को एक अनियंत्रित स्कूल वैन नहर में पलट गई. जिसमें सवार आधा दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए. जिन्हें चहनियां स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
घायल स्कूली बच्चों के अभिभावक पवन ने बताया कि बुधवार की सुबह सकलडीहा के रानेपुर स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी एक वैन नहर में पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया. वहीं, वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वाहन पलटने की सूचना मिलते ही अन्य स्कूली बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए. वहां पहुंचे अभिभावकों का आरोप है कि घटना के बाद पूछताछ के दौरान विद्यालय प्रशासन बदसलूकी करने लगा. जिसके बाद अभिभावकों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. स्कूल वैन पलटने की सूचना मिलते ही सीओ व एसडीएम सकलडीहा मौके पर पहुंच गए. वैन में सवार सभी घायल बच्चों को अपने वाहन से चहनियां पीएचसी पहुंचाया गया है.