उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में चंदौली देश में दूसरे स्थान पर - डेल्टा रैंकिंग में चंदौली देश में दूसरे स्थान पर

नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में चंदौली को देश में दूसरा स्थान मिला है. इस पर डीएम ने खुशी जाहिर करते हुए सारे अधिकारी तथा कर्मचारियों को बधाई दी है.

Chandauli
चंदौली.

By

Published : Mar 31, 2021, 10:51 PM IST

चंदौली:जिलाधिकारी संजीव सिंह के नेतृत्व में जनपद में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. जनपद विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है. इसी का परिणाम है कि नीति आयोग द्वारा विभिन्न मानकों पर माह फरवरी के लिए जारी डेल्टा रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते आकांक्षात्मक जनपदों में चंदौली को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनपद के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जनपद के समस्त संबंधित विभागों द्वारा नीति आयोग के विभिन्न पैरामीटर पर अच्छा कार्य किया गया, जिसका परिणाम रहा कि माह फरवरी के रैंकिंग में जनपद को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.

चंदौली ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

नीति आयोग द्वारा माह फरवरी के लिए जारी डेल्टा रैंकिंग में जनपद को बेसिक इन्फ्राट्रक्चर में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम, स्वास्थ्य एवं न्यूट्रिशन के क्षेत्र में तृतीय तथा वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास में चौथा स्थान प्राप्त हुआ. इसी प्रकार अन्य विभिन्न मानकों पर उल्लेखनीय प्रदर्शन के चलते नीति आयोग की ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में जनपद ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

जारी रखना होगा बेहतर प्रदर्शन

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि जनपद के नोडल अधिकारी, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन व समय-समय पर उनके जनपद भ्रमण के दौरान बैठकों में दिए गए दिशा-निर्देशों का भी इस उपलब्धि में अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि हमें आगे भी इसी लगन और टीम भावना के साथ कार्य करते हुए और बेहतर प्रदर्शन जारी रखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details