चंदौली:कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बुधवार को चंदौली दौरे पर रहे. इस दौरान चकिया के घुरहूपुर पहाड़ी पर आयोजित बौद्ध महोत्सव में उन्होंने शिरकत की. जहां बौद्ध भिक्षुओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बौद्ध स्थल को पर्यटन स्थल बनाने के साथ बौद्ध सर्किट में शामिल कराए जाने के बाबत आश्वासन दिया. वहीं, बौद्ध स्थल के विकास में आ रही अड़चनों को दूर किए जाने के वन और पर्यटन विभाग की समन्वय बैठक बुलाए जाने की भी बात कही. साथ ही जल्द इस स्थल का कायाकल्प किए जाने की बात भी कही. उन्होंने बताया कि सनातम धर्म और भगवान गौतमबुद्ध एक ही रास्ते पर चलने का ज्ञान देते है.
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने गोला गोकर्ण नाथ उपचुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें परिणाम पता था इसीलिए वे चुनाव में प्रचार करने नहीं आए. हमारी सरकार पर अखिलेश यादव द्वारा आरोप लगाया जा रहा है. वो गलत है. वे जमीन की सच्चाई को जानने का प्रयास करे. जनहित की जो भावना है उसका आदर करें. उनका सम्मान करें नहीं तो राजनीतिक अस्तित्व खत्म हो जाएगा.