चंदौलीःजनपद केबहुचर्चित दवा व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि हत्याकांड में शामिल दो आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से हत्या में शामिल पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
Chandauli Drug Dealer murder: प्रेम प्रसंग में हुई दवा व्यवसायी की हत्या, त्रिकोणीय प्रेम में मारी गई थी गोली - Chandauli drug dealer
चंदौली दवा व्यवसायी धीरज गुप्ता हत्याकांड (Chandauli Dheeraj Gupta murder case) का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में ब्यूटी पार्लर संचालिका से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है.
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि प्रेम प्रसंग में शशिकान्त यादव द्वारा हत्या की गयी थी. शशिकांत यादव का हथियानी चौराहे पर स्थित ब्यूटी पार्लर संचालिका प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ समय बाद ब्यूटी पार्लर संचालिका का धीरज गुप्ता से बातचीत होने लगी. इस कारण ब्यूटी पार्लर संचालिका शशिकांत से दूर होने लगी. जिसके बाद आरोपी शशिकांत यादव ने धीरज गुप्ता को ब्यूटी पार्लर संचालिका से दूर रहने को कहा. इसी बात से नाराज शशिकांत यादव ने ब्यूटी पार्लर संचालिका को धमकी दी कि, अगर वह धीरज से बात करेगी तो उसे रास्ते से हटा देगा. साथ ही धीरज को भी धमकाया. इसके बाद संचालिका ने शशिकांत का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. शशिकांत यादव ने 11 फरवरी की शाम पिपरपतिया नहर पुलिया के पास अपने 2 साथियों के साथ धीरज गुप्ता के आने का इंतजार करने लगा. जैसे ही धीरज गुप्ता मेडिकल स्टोर बंद कर पिपरपतिया नहर पुलिया के पास पहुंचा. उसी दौरान शशिकांत यादव ने उसकी गर्दन मे गोली मार दिया. जिसके बाद वहां से तीनों मोटर साइकिल से फरार हो गए.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चंदौली पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी शशिकांत यादव को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल 32 बोर, 2 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में उसने दो साथियों का भी नाम बताया है. पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया.
बता दें कि 11 फरवरी की रात चंदौली कस्बा निवासी दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जो हथियानी गांव के समीप मेडिकल स्टोर चलाता था. घर लौटते समय सरेराह हुई हत्या की वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था. वहीं, घटना ने नाराज व्यापारियों ने शव को NH-2 पर रखकर जाम कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. हालांकि मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी ने 24 घंटे में गिरफ्तारी का दावा करते हुए जाम समाप्त कराया था. इसके बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस की 5 टीमों का गठन कर आरोपी शशिकांत यादव को गिरफ्तार कर इसका खुलासा कर दिया.
यह भी पढ़ें- Murder In Pilibhit : प्रेमिका के भाई ने दोस्त के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार