उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: शहीद अवधेश के परिवार को डीएम ने सौंपे 11-11 लाख के चेक - martyr awdhesh yadav

यूपी के चंदौली में डीएम नवनीत सिंह चहल ने पुलवामा हमले में शहीद अवधेश के माता-पिता और पत्नी को 11-11 लाख रुपये का चेक दिया. डीएम ने शहीद अवधेश कुमार के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी.

चंदौली समाचार.
शहीद के माता-पिता को डीएम ने सौंपा चेक.

By

Published : May 12, 2020, 10:12 PM IST

चंदौली: पुलवामा हमले में शहीद अवधेश यादव के परिजनों के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से 22 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई. मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शहीद अवधेश के माता पिता से मुलाकात की. उन्होंने शहीद अवधेश यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी.

शहीद की पत्नी को डीएम ने सौंपा चेक.

दरअसल पुलवामा हमले के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग ने घटना में शहीद जवानों के लिए मदद का वादा किया था. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की पहल के बाद पीडब्ल्यू विभाग की तरफ एकत्र की गई धनराशि शहीद के परिजनों को सौंपी गई. डीएम नवनीत सिंह चहल ने शहीद के पैतृक आवास बहादुरपुर, पड़ाव जाकर उनके माता-पिता को 11 लाख का चेक सौंपा. वहीं शहीद अवधेश कुमार यादव की पत्नी शिल्पी यादव को सैयदराजा स्थित बनसिंघपुर गांव जाकर जिलाधिकारी ने 11 लाख रुपये का चेक दिया.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने प्रदेश मुख्यालय स्थित विश्ववैश्वरैया सभागार में घोषणा की थी. इस घोषणा को पूरा करने के लिए शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान की पत्नी एवं माता-पिता के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से 11-11 लाख रुपये के चेक जिला प्रशासन को दिए गये थे. ये चेक मंगलवार को शहीद के माता-पिता एवं पत्नी को दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details