चंदौली: फेम इंडिया मैगजीन और एशिया पोस्ट सर्वे के विभिन्न श्रेणी में प्रमुख स्थान पर आए 50 लोकप्रिय जिलाधिकारियों की सूची जारी की है. इसमें चंदौली के डीएम नवनीत सिंह चहल को भी स्थान मिला है. संस्था की तरफ से किए गए सर्वे के आधार पर व्यवहार कुशल केटेगरी में नवनीत सिंह चहल को सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर चुना गया है.
दरअसल, देशभर में उत्कृष्ठ, विशिष्ठ, कर्तव्यनिष्ठ, व्यवहार कुशल समेत 50 केटेगरी बनाई गई थी. इसके आधार पर देशभर में 728 कलेक्टरों का विभिन्न मानकों पर सर्वे कराया गया. इसमें चंदौली के डीएम नवनीत सिंह चहल को व्यवहार कुशल डीएम की कटेगरी में स्थान मिला.