उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में मतगणना की तैयारी, डीएम ने बुलाई बैठक - चंदौली में मतगणना की तैयारी

चंदौली जिले में पंचायत चुनाव में मतगणना की तैयारियों को लेकर बुधवार को डीएम ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीक से कराने के निर्देश दिए.

बैठक
बैठक

By

Published : Apr 29, 2021, 4:34 AM IST

चंदौलीः जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मतगणना की तैयारियों से सम्बंधित बैठक सम्पन्न हुई. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत मतगणना को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. मतगणना से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मतगणना को सही तरीके एवं निष्पक्ष रूप से कराएं.

सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उपजिलाधिकारी द्वारा मतगणना स्थल की सभी तैयारियां ससमय से पूर्ण कर रिपोर्ट से अवगत कराया जाय. मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग, पेयजल, फर्नीचर, विद्युत आदि की व्यवस्था चाक-चौबंद कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

341 टेबल लगेंगे
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि जनपद में कुल मतगणना के लिए 341 टेबल लगाए जाएंगे. जिसमें नौगढ़ में 24, शहाबगंज में 33, नियामताबाद में 30, सकलडीहा में 52, चकिया में 39, चंदौली में 40, बरहनी में 48, धानापुर में 39 और चहनियां में 36 टेबल पर मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा.

यह भी पढ़ेंः-जहरीली शराब कांड : दो प्रधान प्रत्याशियों सहित तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा

कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन
सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मतगणना का कार्य कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग, हैंड सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध रहे. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details