चंदौलीः जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मतगणना की तैयारियों से सम्बंधित बैठक सम्पन्न हुई. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत मतगणना को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. मतगणना से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मतगणना को सही तरीके एवं निष्पक्ष रूप से कराएं.
सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उपजिलाधिकारी द्वारा मतगणना स्थल की सभी तैयारियां ससमय से पूर्ण कर रिपोर्ट से अवगत कराया जाय. मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग, पेयजल, फर्नीचर, विद्युत आदि की व्यवस्था चाक-चौबंद कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.