उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: जिला न्यायालय में कोरोना ने दी दस्तक, दो दिनों के लिए सील - chandauli news

उत्तर प्रदेश के चंदौली में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. जिला न्यायालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला न्यायालय और तहसील परिसर को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है.

chandauli news
चन्दौली जिला न्यायालय दो दिन के लिए सील.

By

Published : Jul 17, 2020, 12:41 PM IST

चंदौली: चंदौली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले का लगभग हर इलाका कोरोना की चपेट में है. वहीं जिला कोर्ट परिसर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. न्यायालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला न्यायालय में हड़कंप मच गया. इसके बाद न्यायालय और तहसील परिसर को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है.

चन्दौली जिला न्यायालय दो दिन के लिए सील.
सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर कर्मचारी की जिला अस्पताल में सैंपलिंग कराई गई, जिसके बाद कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. कोर्ट कर्मचारी में संक्रमण मिलने के बाद अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर न्यायालय परिसर का सैनिटाइजेशन कराने को कहा है.


17 और 18 जुलाई को सील रहेगा जिला न्यायालय
न्यायालय कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के चलते न्यायालय को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया गया कि सेनिटाइजेशन और साफ-सफाई के लिए 17 व 18 जुलाई को न्यायालय में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा.

एसडीएम सदर विजय नारायण सिंह ने भी डीएम को पत्र लिखकर तहसील कार्यालय को भी दो दिन तक बंद किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सदर तहसील परिसर भी कोर्ट परिसर में ही स्थित है. लिहाजा सेनिटाइजेशन के लिए और साफ-सफाई के लिए दो दिन तक बंद रहेगा.

पिछले दिनों जिले में 101 कोविड संक्रमित सामने आए थे. इससे पूर्व सरकारी कार्यालय कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब तक दीनदयाल नगरलपालिका, स्वास्थ्य विभाग, डीपीआरओ कार्यालय, रेलवे, सीडीपीओ कार्यालय तक कोरोना ने दस्तक दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details