उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: DM की कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप, 49 डॉक्टरों का रोका वेतन - chandauli district collector stopped salary of 49 doctors

सीएम योगी की सख्ती के बाद अब चन्दौली के डीएम ने भी सख्ती दिखाई है. जिले के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर डीएम द्वारा गठित अधिकारियों की टीम ने पिछले दिनों अस्पतालों में औचक निरीक्षण किया.

डीएम की कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप

By

Published : Jul 15, 2019, 10:49 PM IST

चन्दौली: जनपद में अधिकारियों की टीम ने बीते नौ जुलाई को 32 अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया था.इस दौरान करीब आधा दर्जन स्वास्थ्य केंद्रों में ताला बंद मिला तो वहीं कुल 49 डॉक्टर गायब मिले थे.

डीएम की कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप

क्या है पूरा मामला-

  • निरीक्षण के दौरान करीब आधा दर्जन स्वास्थ्य केंद्रों में ताला बंद मिला.
  • अधिकारियों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की.
  • सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.
  • दोबारा दोषी पाए जाने पर शासन स्तर से कार्रवाई की जाएगी.

अस्पतालों के औचक निरीक्षण में 49 डॉक्टर गायब मिले थे. जबकि 85 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए. अब सभी का वेतन काटने के निर्देश दिए गए है.
-नवनीत सिंह चहल, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details