चंदौली के सरैया गांव के पास टूटा जर्जर पुल, कई घायल - चंदौली में हादसा
14:17 October 31
चंदौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव के पास जर्जर पुल टूटने से 6 से अधिक लोग घायल हो गए.
चंदौली:जनपद मेंछठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां चकिया कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव के पास जर्जर पुल टूटने से 5 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गया. चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती भराया गया है.
दरअसल, छठ पर्व के दौरान उगते सूर्य को अर्घ्य देने के के लिए लोग एकत्र हुए थे. ग्रामीण अर्घ्य देकर पुल के ऊपर से वापस आ रहे थे, तभी पुल टूट गया. इस दौरान 5 लोग नीचे गिर गए. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह उन्हें खींचकर बाहर निकाला. स्थानीय ग्राम प्रधान ने बताया कि तो 5 लोग घायल हैं, जबकि पुलिस किसी के भी हताहत होने से इंकार कर रही है.
पढ़ेंः आगरा में निर्माणाधीन एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक से 30 फीट की ऊंचाई से एक कुंतल का जैक गिरा