उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में हत्या पर राजनीति, बोले बीजेपी नेता- सपा नहीं चाहती हत्याकांड का खुलासा - भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी

चंदौली में युवक की हत्या को लेकर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सकलडीहा से बीजेपी प्रत्याशी रहे सूर्यमुनि तिवारी ने युवा नेता मुंशी सोनकर की हत्या के बाद सपा के धरने को राजनीति से प्रेरेित बताया. साथ ही समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए.

बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना.
बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना.

By

Published : Jan 9, 2021, 12:28 PM IST

चन्दौली :युवा नेता मुंशी सोनकर की हत्या में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के धरना प्रदर्शन के बाद अब सकलडीहा से भाजपा प्रत्याशी रहे सूर्यमुनि तिवारी भी मैदान में आ गए, और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सूर्यमुनि ने पलिया की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए धरने को राजनीति से प्रेरित करार दिया.

समाजवादी पार्टी की परिवार के प्रति संवेदना नहीं
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की न तो समाज के साथ संवेदना है और न ही पीड़ित परिवार के प्रति. अगर सपा पुलिस के कार्य में बाधक नहीं बनती तो अब तक मुंशी में हत्यारे पुलिस की पकड़ में होते. सपा ने लाश पर राजनीति करने का काम किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा इसकी निंदा करती हैं.

सपा नहीं चाहती हत्याकांड का खुलासा
दरअसल बीजेपी नेता शुक्रवार की रात जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सपा ने ग्रामीणों को गुमराह करके धरना प्रदर्शन कराया और पुलिस को उसका काम करने से रोका. जो कुछ भी हुआ वह राजनीति से प्रेरित था. पीड़ित परिवार को तहरीर नहीं देने दी गई. उन्होने कहा कि सपा खुद मामले का खुलासा नहीं चाहती है.

जल्द अपराधी होंगे गिरफ्तार
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि ऐसा लग रहा है कि सपा नेताओं ने हत्यारों को बचाने के लिए ही ऐसा किया है. जहां परिजनों को सबसे ज्यादा सांत्वना की जरूरत होती है. वहां कोई नहीं पहुंचा. पुलिस अपना काम कर रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- चंदौली में मिला युवक का शव, पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे सपा विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details