चंदौली: जिले के भाजपा नेता रविवार को दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को समस्याओं से अवगत कराया. जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने, चकिया अहरौरा मार्ग को फोर लेन बनाने और चकिया संयुक्त चिकित्सालय में ब्लड बैंक की स्थापना की मांग की. रक्षामंत्री ने इस दिशा में योगी सरकार से बात करने भरोसा दिलाया.
भाजपा नेताओं ने बताया कि जिले में बारिश औसत से काफी कम हुई. इसकी वजह से किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके. बीजेपी नेताओं ने बताया कि चकिया-अहरौरा मार्ग डबल लेन होने की वजह से ट्रकों और भारी वाहनों का जाम लगता है. ऐसे में चकिया अहरौरा मार्ग को फोर लेन किया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि जिला अस्पताल चंदौलीमें एक मात्र ब्लड बैंक है. रक्त की डिमांड बढ़ने पर इसकी कमी हो जाती है. इससे तीमारदारों को भटकना पड़ता है. चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित कराया जाए. ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके.