चंदौली :जिले के नौबतपुर में निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज की दक्षिणी छोर की दीवार मंगलवार को गिर गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त मजदूर पिलर का काम कर रहे थे. मलबे में चार मजदूर दब गए. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दो अन्य मजदूरों को मामूली चोटें आईं हैं. गंभीर रूप से घायल मजदूर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नौबतपुर में चल रहा है निर्माण :इन दिनों नौबतपुर में बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज का निर्माण चल रहा है. मंगलवार को दक्षिणी छोर पर दीवार गिर गई. चार मजदूर मलबे में दब गए. हादसे में बिहार प्रांत के नौरंगा के भट्ट भटभिया निवासी पिंटू चौधरी (32) की मौत हो गई. इसके अलावा नालंदा जिले के गोबरिया गांव निवासी कुशल (60) के अलावा नालंदा के यिसुबा निवासी सोनू चौधरी (23) व राजेश चौधरी (26) घायल हो गए. सभी मजदूर जमीन के नीचे पिलर दे रहे थे. घटना की जानकारी मिलते पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा एडीएम अभय पांडेय व एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, सीएमओ युगल किशोर राय भी पहुंच गए.
एडीएम बोले- प्रकरण की होगी जांच :एडीएम अभय पांडेय ने बताया कि खेत की तरफ मिट्टी धंसने से दीवार गिर गई. मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि 1 मजदूर घायल है. पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 10 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही है. इसके अलावा सरकारी मदद भी दी जाएगी.