उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध निर्माण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर - अतिक्रमण

चंदौली जिले में ग्रामीणों की शिकायत पर बलुआ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में ग्रामसभा की भूमि और तालाब पर बने अवैध निर्माण को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने जेसीबी से ढहा दिया. इसके साथ ही तालाब की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया.

अवैध निर्माण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर
अवैध निर्माण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर

By

Published : Apr 6, 2021, 5:51 PM IST

चंदौली: ग्रामीणों की शिकायत पर बलुआ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में ग्रामसभा की भूमि और तालाब पर बने अवैध निर्माण को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने जेसीबी से ढहा दिया. इसके साथ ही तालाब की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में खलबली मच गई. इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही. बता दें कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कार्यभार ग्रहण करते ही अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई का संकेत दिया था. इस क्रम में बलुआ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में ग्रामसभा की भूमि और तालाब पर बने अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहा दिया.

इसे भी पढ़ें:-अवैध असलहे के साथ पकड़ा गया अपराधी

इसके साथ ही अवैध रूप से कब्जा की गई तालाब की भूमि को भी खाली कराकर सुंदरीकरण कार्य व ग्रामसभा की बंजर भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण शुरू कराने का भरोसा दिया. इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि अवैध कब्जे के खिलाफ शासन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. अवैध कब्जा करने वाले लोग अपने से भूमि खाली कर दें, नहीं तो बुल्डोजर चलवाकर जमीन खाली कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details