उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली : जानें लॉकडाउन में सब्जी की कीमत, कालाबाजारी की शिकायत के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

यूपी के चंदौली में खाद्य सामाग्री और सब्जियों के दामों की कालाबाजारी को रोकने के लिए रोजाना मूल्यों का निर्धारण किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने कालाबाजारी करने वालों की शिकायत करने के लिए हेल्प लाइन शुरू कर दी है.

सब्जियों के मूल्य की निर्धारण .
सब्जियों के मूल्य की निर्धारण .

By

Published : Apr 8, 2020, 8:26 AM IST

चंदौली: लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन कालाबाजारी रोकने के लिए रोजाना सब्जियों और किराना सहित अन्य जरूरी सामानों के थोक व फुटकर दाम तय कर रही है, जिससे इस संकट काल में जरूरी चीजों की कालाबाजारी न हो सके. साथ ही कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

सब्जियों के मूल्य की निर्धारित सूची.

सब्जियों के मूल्य किए निर्धारित

लॉकडाउन के चलते जरूरी सामान उचित दर पर लोगों तक पहुंच सके. इसके लिए चंदौली जिला प्रशासन मंडी समिति की तरफ से प्रतिदिन रेट का निर्धारण करता रहता है, जिसे मंडी समिति प्रकाशित करती है. इसके आधार पर ही सब्जियों की बिक्री करना निर्धारित किया गया है. यदि कोई व्यक्ति अधिक दाम पर बेचता है, या सब्जियों के निर्धारित किए गए रेट को नहीं मानता है तो उस पर कार्रवाई होगी.

जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इस संकट काल में अगर कोई निर्धारित मूल्य पर सब्जियां नहीं बेचता है तो इस संबंध में नजदीकी पुलिस थानों को फोन कर संबंधित दुकानदारों, ठेले वालों के खिलाफ शिकायत की जा सकती है. इसके लिए जिला प्रशासन ने 05412 - 262557 हेल्प लाइन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details