उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की दूसरी लहर को लेकर प्रशासन अलर्ट, DM ने दिए ये निर्देश - chandauli news

विभिन्न राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए चंदौली जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आरटीपीसीआर और एंटीजन किट से टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

डीएम संजीव सिंह
डीएम संजीव सिंह

By

Published : Mar 20, 2021, 6:19 PM IST

चंदौली : दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल समेत अन्य राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आरटीपीसीआर और एंटीजन किट से टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जिले में जहां-जहां दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या अधिक मिलेगी, वहां-वहां रेंडम टेस्ट कराए जाएंगे. फिलहाल आरटीपीसीआर और एंटीजन से 500 लोगों की जांच जा रही थी, लेकिन कोविड के सेकेंड वेव को देखते हुए जांच की संख्या बढ़ाकर 1 हजार कर दी गई है.

रेलवे स्टेशनों पर होगी रैंडम जांच

दरअसल दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल समेत अन्य राज्यों में संक्रमण के मामले में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसे लेकर शासन-प्रशासन गंभीर है. ऐसे में कोविड के पैर पसारने से पहले जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसके लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और दूसरे स्थानों पर रेंडम कोरोना जांच कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की तैयारी

निगरानी टीमें हुईं सक्रिय

डीएम संजीव सिंह ने बताया कि जिले की सभी निगरानी कमेटियों को सक्रिय कर दिया गया है. खासकर बाहर से आने वाले लोगों की ट्रेसिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए रेलवे स्टेशन से आने वाले लोगों की जानकारी लेकर उनकी जांच कराने पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा लक्षण वाले मरीजों की सौ फीसदी जांच कराने के लिए कहा गया है.

'स्वास्थ विभाग को दें सूचना'

डीएम ने लोगों से अपील की है कि उनकी जानकारी में कोई बाहरी व्यक्ति आता है, तो उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग और कंट्रोल रूम को दें. यह भी सावधानी बरतें कि किसी मरीज में संक्रमण के लक्षण दिखते हैं तो उसकी जानकारी भी दी जाए, ताकि उसकी जांच कराकर दूसरे लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके. इसके साथ ही स्वयं को भी इस महामारी से बचाने के सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क समेत कोविड के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details