चंदौली : दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल समेत अन्य राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आरटीपीसीआर और एंटीजन किट से टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जिले में जहां-जहां दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या अधिक मिलेगी, वहां-वहां रेंडम टेस्ट कराए जाएंगे. फिलहाल आरटीपीसीआर और एंटीजन से 500 लोगों की जांच जा रही थी, लेकिन कोविड के सेकेंड वेव को देखते हुए जांच की संख्या बढ़ाकर 1 हजार कर दी गई है.
रेलवे स्टेशनों पर होगी रैंडम जांच
दरअसल दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल समेत अन्य राज्यों में संक्रमण के मामले में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसे लेकर शासन-प्रशासन गंभीर है. ऐसे में कोविड के पैर पसारने से पहले जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसके लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और दूसरे स्थानों पर रेंडम कोरोना जांच कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें-यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की तैयारी