चंदौलीःचंदासी कोल मंडी में सीबीआई की छापेमारी मामले में नया मोड़ सामने आ गया है. जानकारी के मुताबिक इसके तार पश्चिम बंगाल कोल स्कैम से जुड रहे हैं. ये भी बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल का कोयला चंदासी कोयला मंडी से बिक रहा है. कोल खदानों और लिंकेज कोयले को चन्दौली में बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है. फिलहाल सीबीआई की जांच जारी है. यहां के दर्जन भर कोयला कारोबारी सीबीआई के निशाने पर हैं.
दो कारोबारियों के कागजात सीज
जानकारी के अनुसार बंगाल की कई फैक्ट्रियों ने चंदासी से अपना कोयला बेचकर करोड़ों का वारा न्यारा किया है. कोल मंडी के दर्जनों व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर सीबीआई के निशाने पर हैं. अभी दो व्यापारियों को सीबीआई ने नोटिस जारी किया है. दोनों व्यवसाइ के कागजात भी सीबीआई ने सीज कर दिए हैं.
बंगाल कोल स्कैम से जुड़ रहे तार
बंगाल कोल स्कैम की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कई रिश्तेदारों को भी सीबीआई ने नोटिस दिया है. अब इस मामले के तार एशिया की इस सबसे बड़ी कोयला मंडी से जुड़ा है.
बिना टेंडर हुए खदानों से कोयले की निकासी
दरअसल, झारखंड के धनबाद और पश्चिम बंगाल के आसनसोल, पुरुलिया, बांकुरा रेंज में कोयले की खदानें भरी पड़ी हैं. यहां पर कई ऐसी खदानें हैं, जहां बिना टेंडर के ही खदान हो रहा है.