चंदौलीः जिले के मनराजपुर की निशा यादव उर्फ गुड़िया की मौत के मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दिया गया है. इसी मामले की जांच करने के लिए शुक्रवार को वाराणसी से सीबीसीआईडी की टीम मनराजपुर गांव पहुंची. करीब तीन घंटों तक मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई. लेकिन परिजनों ने उनका सहयोग करने से इनकार कर दिया. उन्हें मजबूरी में वापस लौटना पड़ा. मृतक के पिता ने कहा कि हाई कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई से जांच करायी जाये. इसके साथ ही उन्होंने सीबीसीआईडी जांच को लेकर कहा कि चोर की जांच चोर कैसे कर पायेगी.
दरअसल, मनराजपुर में 1 मई को पुलिस दबिश के दौरान कन्हैया यादव की बेटी निशा यादव उर्फ गुड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनकी बेटी की हत्या करके फांसी के फंदे पर लटका दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
मामला इतना तूल पकड़ा कि तमाम विपक्षी दलों के नेता मनराजपुर के घटना को लेकर सत्तापक्ष पर आक्रामक हो गये. खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण और आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह भी मनराजपुर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद पुलिस और सरकार को जमकर घेरा. सभी दलों ने एक मत होकर पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की.