चंदौली:सदर कोतवाली पुलिस ने ढाबा के समीप नेशनल हाइवे पर चेकिंग के दौरान मवेशी लदे एक डीसीएम को पकड़ा. तलाशी के दौरान डीसीएम में 15 मवेशी लदे हुए पाए गए. मामले में पुलिस ने एक पशु तस्कर गिरफ्तार किया है
चंदौली में ट्रक से 15 मवेशी बरामद, तस्कर गिरफ्तार - चंदौली में पशु तस्करी
चंदौली में चेकिंग के दौरान पुलिस ने मवेशी लदे एक डीसीएम को पकड़ा. तलाशी के दौरान डीसीएम में 15 मवेशी लदे हुए पाए गए. मामले में पुलिस ने एक पशु तस्कर गिरफ्तार किया है
चेकिंग के दौरान मिली सफलता
सदर कोतवाली पुलिस शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रात्रि गश्त पर थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक डीसीएम पर लादकर मवेशियों को बिहार ले जाया जा रहा है. इसके बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने एक ढाबे के पास हाइवे पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी, तभी एक डीसीएम आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब डीसीएम वाहन को रोककर चेक किया तो पीछे 15 गोवंश बरामद हुए. पुलिस ने डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो प्रयागराज का रहने वाला है.