चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में हौसला बुलंद चोरों ने 24 घंटे में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया. इलाके में अचानक बढ़ी चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं एक के बाद एक चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है. फिलहाल पुलिस दोनों घटनाओं को लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.
पहला मामला
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सिद्धार्थपुरम कालोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के मकान में मंगलवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने आलमारी में रखे 50 हजार नकदी और गहने समेत 2 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी पीड़ित परिजनों को तब हुई, जब परिवार के लोगों ने आलमारी को टूटा हुआ देखा. उन्होंने आलमारी देखा, तो उसमें रखा सारा सामान साफ हो गया था. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.