उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में 483 मतगणना कार्मिकों पर दर्ज होगी FIR, वेतन काटने का निर्देश - चंदौली समाचार

चंदौली में प्रशिक्षण के दौरान नदारद रहे 483 मतदान कार्मिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होगा. साथ ही एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया गया है.

 483 मतगणना कार्मिकों दर्ज होगी एफआईआर
483 मतगणना कार्मिकों दर्ज होगी एफआईआर

By

Published : May 1, 2021, 7:10 PM IST

चंदौली :अब इसे कोरोना का खौफ कहें या जिम्मेदारी के प्रति उदासीनता. निर्वाचन आयोग की तमाम सख्ती के बाद भी मतदान कार्मिक नदारद रह रहे हैं. शुक्रवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान 2192 कार्मिकों को बुलाया गया था लेकिन 483 कार्मिक अनुपस्थित रहे. इस पर इन लोगों का एक दिन का वेतन काटने और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है.

341 टेबल पर होगी कॉउंटिंग

बता दें कि 2 मई को पंचायत चुनाव के वोटों की गणना होनी है. मतगणना के लिए कुल 341 टेबल लगाए जाएंगे जिसमें नौगढ़ में 24, शहाबगंज में 33, नियामताबाद में 30, सकलडीहा में 52, चकिया में 39, चंदौली में 40, बरहनी में 48, धानापुर में 39 और चहनियां में 36 टेबलों पर मतगणना होगी. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इससे पूर्व सभी मतगणना कार्मिकों के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया.

इसे भी पढ़ें-कोरोना के डर से चुनाव ड्यूटी में नहीं जा रहे कर्मचारी, 8 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

डीडीओ पद्मकांत शुक्ला ने सिखाया मतगणना की बारीकी

इस दौरान प्रशिक्षक जिला विकास अधिकारी पदमकांत शुक्ला ने कार्मिकों को मतगणना की बारीकियां सिखाईं. उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान विशेष सतर्कता बरतनी होगी. एक भी वोट का हेरफेर नहीं होना चाहिए. इससे प्रत्याशियों के हार-जीत का फैसला प्रभावित होता है. साथ ही प्रत्याशी और अभिकर्ताओं का अधिकारियों ओर कर्मचारियों से विश्वास उठ जाता है. ऐसी स्थिति में रीकाउंटिग भी करानी पड़ सकती है. इसलिए पूरी निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ इस प्रक्रिया को पूरा करें. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनावः मतगणना के लिए 3600 कार्मिकों ने लिया प्रशिक्षण

मतदान कार्मिकों के खिलाफ हुई थी कार्रवाई

गौरतलब है कि इससे पूर्व करीब 500 लापरवाह मतदान कार्मिकों के खिलाफ भी वेतन कटौती समेत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया गया था. यहीं नहीं, एडीएम के निर्देश पर सदर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. बावजूद इसके स्थिति नहीं बदली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details