उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में धरना प्रदर्शन के आरोप में 61 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चंदौली के हथियानी गांव में प्रधानी के लिए हुए मतदान के बाद मतगणना को लेकर विवाद हो गया. मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन के पास विरोध प्रदर्शन किया था. जिसमें सदर कोतवाली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कोविड नियमों के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है.

धरना प्रदर्शन के आरोप में 21 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
धरना प्रदर्शन के आरोप में 21 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : May 13, 2021, 9:39 AM IST

चंदौलीः जिले के हथियानी गांव में प्रधानी के चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद मतगणना में विवाद हो गया है. मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन के पास विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें सदर कोतवाली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कोविड नियमों के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. सदर कोतवाली पुलिस ने 21 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये है पूरा मामला

बता दें कि हथियानी ग्राम पंचायत में नामांकन के बाद प्रत्याशी राजेंद्र चैहान की मौत हो गयी थी. इसकी जानकारी होते ही प्रशासन ने हथियानी गांव के प्रधान पद के मतदान को रोक दिया. इस बीच मृत उम्मीदवार राजेंद्र के बेटे ने नामांकन किया और मतदान के लिए नौ मई की तिथि नियत हुई. मतगणना के दौरान हथियानी गांव के प्रधान प्रत्याशी अरविंद चौहान 15 वोट से हार गए. इससे बौखलाए समर्थक कलेक्ट्रेट पहुंच गए और मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए.

कम मतों की गिनती का लगाया आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि मतगणना में धांधली की गई है, मतदान के दिन बूथ पर करीब 2,600 मत पड़े थे. लेकिन सदर ब्लॉक में मतगणना के दौरान 2,300 मतों की ही गिनती की गई. आरओ ने कम मतों की गिनती कराकर दूसरे प्रत्याशी को 15 वोटों से जीत दिला दी. ये गांव की जनता के दिए गए जनादेश का अपमान है. मतगणना में धांधली से निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-जून में प्रस्तावित UP PCS-2021 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित

कलेक्ट्रेट गेट पर किया हंगामा

रिकाउंटिंग की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर बवाल काटा. मामला गंभीर होता देख मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुला ली गयी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने नाराज ग्रामीणों और हारे हुए प्रत्याशियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details