चंदौली: जनपद में बीते दिनों केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद महेंद्र नाथ पांडेय की गुमशुदगी का पोस्टर लगा दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी से जुड़े एक छात्र नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है.
चंदौली: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय की गुमशुदगी का पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ केस दर्ज - case-filed-against-student
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद महेंद्र नाथ पांडेय के लापता होने का पोस्टर लगाया गया था. बुधवार को एक व्यक्ति ने आरोपी का पता बताकर मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस इस मामले में पोस्टर लगाने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
आरोपी के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
चंदौली जनपद के दीनदयाल नगर में सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे के लापता होने का पोस्टर लगाया गया था. आरोप है कि इस पोस्टर को समाजवादी पार्टी से जुड़े एक छात्र नेता ने लगाया है. यही नहीं इस पोस्टर में सांसद और केंद्रीय मंत्री का पता बताने वाले को 5,100 रुपये का इनाम देने का भी जिक्र किया गया है. साथ ही पोस्टर पर छात्र ने अपनी भी तस्वीर छपवा रखी है. जिससे ये साफ जाहिर हो रहा कि आरोपी छात्र सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ये सब किया है.
इस मामले में एक व्यक्ति ने अंकित यादव नामक के एक छात्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. यह मुकदमा धारा 500, 501 के तहत दर्ज किया गया है. जिसके बाद से पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.