भदोही: अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने के मामले में ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज किया गया. राजस्व निरीक्षक की तहरीर के बाद ऊंज थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. सरकारी जमीन कब्जा करने के मामले में कुछ ही दिनों पहले राजस्व विभाग की टीम ने जमीन को विधायक के कब्जे से छुड़ाया था.
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर एक और मुकदमा दर्ज - case filed against vijay mishra
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा पर अवैध रूप से सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन पर यह मुकदमा राजस्व निरीक्षक की तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है.
ऊंज थाना क्षेत्र के नवोदय में विधायक विजय मिश्रा ने 6000 स्क्वॉयर मीटर के सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था. इसको लेकर भदोही के विधायक रविंद्र त्रिपाठी ने शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें सरकारी जमीन से बेदखली का आदेश दिया गया. उन्होंने इस मामले को जिलाधिकारी न्यायालय में चुनौती दी थी, लेकिन उनकी अपील खारिज हो गई. इसके बाद जमीन से कब्जा हटा दिया गया. साथ ही वहां पर बनी चारदीवारी को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया.
यह जमीन वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर थी, जिसकी कीमत 60 करोड़ बताई जा रही है. इस पर विधायक ने ट्रस्ट के माध्यम से मंदिर बनवाने का जनता से वादा किया था. भदोही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर जमीन अतिक्रमण मामले में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तहसीलदार कोर्ट ने अतिक्रमण के मामले में विधायक पर 5 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति भी लगाई थी.