भदोही: ज्ञानपुर से विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और उनकी पत्नी राम लली मिश्रा की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विधायक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी एमएलसी राम लली मिश्रा के विरुद्ध विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर दिया है. प्रयागराज के हंडिया थाना में आरोपी दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. जल्द ही उन पर विजिलेंस का शिकंजा भी कसने वाला है.
दरअसल, बाहुबली विधायक विजय मिश्रा अभी आगरा की जेल में बंद हैं. उन पर अपने रिश्तेदार के साथ धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज है. उनके बेटे विष्णु मिश्रा को अभी भी पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो पाई है. विजिलेंस डिपार्टमेंट ने विधायक और उनकी पत्नी के विरुद्ध बीते दिनों कई जांच की थी. उनके 2002 से लेकर 2017 तक आए संपत्ति का ब्यौरा विजिलेंस की टीम ने खंगाला.
इस दौरान अगर सही तरीके से माने तो दो करोड़ 32 साथ की संपत्ति दोनों के पास होनी चाहिए. लेकिन इसके सापेक्ष उनके पास 23.81 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. इनकम टैक्स और विजिलेंस से संपत्ति के संबंध में तथ्य छुपाए गए थे. इसका खुलासा विजिलेंस ने दर्ज कराई गई एफआईआर में किया गया है. हालांकि अपनी रिपोर्ट उन्होंने शासन को भेज दिया है.
विजिलेंस ने आरोपी दंपति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी. जिस को हरी झंडी मिलने के बाद आय से अधिक मामले में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी के ऊपर एफआईआर दर्ज करा दी गई है. जांच में विधायक और उनकी पत्नी की संपत्ति कितनी है, यह बात सामने आ सकती है. बाहुबली विधायक विजय मिश्रा बलात्कार और रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने के मामले में अभी जेल में बंद है. उनकी पत्नी को बेल मिल गई है, लेकिन उनके बेटे विष्णु मिश्रा अभी तक फरार चल रहे हैं.